Lucknow News: उच्च न्यायालय इलाहाबाद के ग्रुप डी भर्ती की मुख्य परीक्षा में हुई नकल, कई आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उच्च न्यायालय इलाहाबाद के ग्रुप डी भर्ती की मुख्य परीक्षा में नकल के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। कुछ मुख्य आरोपियों की गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उच्च न्यायालय इलाहाबाद के ग्रुप डी भर्ती की मुख्य परीक्षा में  हुई नकल
उच्च न्यायालय इलाहाबाद के ग्रुप डी भर्ती की मुख्य परीक्षा में हुई नकल


लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद के ग्रुप डी भर्ती की मुख्य परीक्षा में नकल का मामला लगातार सूर्खियों में बनता जा रहा है। अब इस मामले को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी एसटीएफ ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद के ग्रुप डी भर्ती की मुख्य परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक कोचिंग संचालक हैं। एसीटएफ ने दो लोगों को चिनहट और दो को गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र स्थित स्कूल से पकड़ा है। 

वेद प्रकाश के कहने पर हरेंद्र और बनवारी देने आए थे परीक्षा

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता, अभी तक नहीं मिला इंसाफ; फतेहपुर से दर्दभरा मामला

यूपी एसटीएफ के मुताबिक फिरोजाबाद रसूलपुर निवासी वेदप्रकाश सिंह, फिरोजाबाद के आनंदीपुर निवासी रिंकू गुज्जर, मथुरा के मिश्री थाना राया निवासी हरेन्द्र और राजस्थान भरतपुर निवासी बनवासी को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चार प्रवेश पत्र, एक मोबाइल फोन, दो मास्टर प्लान चार्ट आदि मिले हैं। यह लोग चिनहट प्रज्ञा बालिका इंटर कालेज और गोमतीनगर विस्तार स्थित लोएला इण्टरनेशनल स्कूल भरवारा से पकड़े गए हैं। पूछताछ में वेद प्रकाश ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग चलाता है और स्वयं भी परीक्षा देता है।

वह कोचिंग में आने वाले अभ्यर्थियों को पास कराने का प्रलोभन देकर उनके स्थान पर बैठकर परीक्षा भी दे चुका है। इसी दौरान इसकी मुलाकात परीक्षा की तैयारी करने वाले रिन्कू गुज्जर से हुई। रिन्कू गुज्जर लेखपाल की भर्ती परीक्षा में आवेदन किया था। जिसके स्थान पर उसने परीक्षा दिया था। इसी प्रकार गुप-डी की भर्ती परीक्षा में रिन्कू के स्थान पर वह परीक्षा दे रहा था। वहीं रिन्कू के कहने पर उसके चचेरे भाई सोमेन्द्र सिंह और उसके दोस्त तरूण चाहर के जगह सॉल्वर की व्यवस्था की। जिनकी जगह पर हरेन्द्र और बनवारी परीक्षा दे रहे थे।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: फतेहपुर जिले के इस गांव में आई ये कैसी आफत, लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी










संबंधित समाचार