UP Assembly Election: यूपी में भी दिल्ली के फार्मूले पर चलेगी AAP, मनीष सिसोदिया ने किया यह बड़ा चुनावी वादा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का वक्त रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी जीत के एजेंडे को सैट करने में जुटे हैं। आम आदमी पार्टी ने यूपी चुनाव के मद्देनजर एक बड़ा ऐलान किया। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 September 2021, 4:00 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिये आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली और अन्य राज्यों में चलाये गये अपने फार्मूले पर ही काम करेगी। यूपी की जनता को लुभाने के लिये पार्टी ने एक बड़ा चुनावी वादा किया है। यूपी में सरकार बनने पर आप ने राज्य की जनता फ्री बिजली देने का वादा किया। इससे पहले राजधानी दिल्ली के अलावा पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में भी पार्टी द्वारा यही वादा किया गया था।

गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यूपी में चुनावी जीत के बाद राज्य की जनता को फ्री बिजली का वादा किया। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश में महंगे बिजली के बिलों से मुक्ति दिलाने के संबंध में एक महत्वपूर्ण घोषणा।

उन्होंने अपने ट्विट में आगे लिखा कि यूपी में आम आदमी पार्टी सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर हर आदमी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी।'

इससे पहले मनीष सिसोदिया अयोध्या गए थे और वहां पर रामलला के दर्शन किए थे। यूपी के लिए आम आदमी पार्टी ने बुधवार को 100 प्रभारियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में डॉक्टर,एडवोकेट, पोस्ट ग्रेजुएट और इंजीनियर भी हैं। साथ ही साथ अन्य समाज के वर्ग के लोगों को भी शामिल किया गया हैं। 

उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। आप ने उत्तराखंड की जनता को भी मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। इसके साथ ही उत्तराखंड को देश का आध्यात्मिक व धार्मिक हब के रूप में विकसित करने का ऐलान किया है।