Gang War in UP Jail: सुनिये, पुलिस की ज़ुबानी.. चित्रकूट जेल में कैसे गैंगवार को अंजाम दिया गया?

उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल में शुक्रवार को बड़ी गैंगवार का मामला सामने आया। दो बंदियों की जेल के अंदर हत्या कर दी गई और गैंगवार को अंजाम देने वाला बंदी बाद में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। सुनिये पुलिस की जुबानी आखिर कैसे हुआ ये सब कुछ

Updated : 14 May 2021, 7:05 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल में आज हुए गैंगवार ने पुलिस और जेल प्रशासन की नींद उड़ा दी है। राज्य के कुख्यात अपराधियों और गैंगस्टर के बीच हुए इस शूटआउट की घटना से लखनऊ तक हड़कंप मच गया है। हालांकि इस चर्चित गैंगवार को लेकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 घंटे ने रिपोर्ट तलब कर जांच के आदेश दे दिये हों लेकिन इस शूटआउट को लेकर कई सवालों के जबाव मिलने अब भी बाकी है।

यह भी पढ़ें: Gang war in Jail: यूपी की चित्रकूट जेल में गैंगवार, दो केदियों की हत्या, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढ़ेर 

इस बीच चित्रकूट पुलिस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस शूटआउट को किस तरह अंजाम दिया गया। पुलिस अधिकारी का यह वीडियो आप डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में देख-सुन सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: चित्रकूट जेल में शूटआउट से लखनऊ तक हड़कंप, माफिया मुख़्तार अंसारी के गुर्गे की हत्या ने छोड़े कई सवाल 

डाइनामाइट न्यूज के लखनऊ संवाददाता के मुताबिक कुख्यात अपराधी अंशुल कई महीनों से चित्रकूट जिला जेल में बंद था। शुक्रवार सुबह अंशुल ने मौका पाकर वेस्ट यूपी के गैंगस्टर वसीम काला और पूर्वांचल के मुख्तार गैंग के गुर्गे मिराजुद्दीन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।

यह भी पढ़ें: Gang War in UP: चित्रकूट जेल में गैंगवार पर जांच के आदेश, सीएम योगी ने 6 घंटे में तलब की रिपोर्ट

जब तक जेल में मौजूद सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते, तब तक वसीम और मेराजुद्दीन के शरीर पर वह कई राउंड गोलियां उतार चुका था। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: चित्रकूट जेल गैंगवार में मारा गया कुख्यात मुकीम काला का महराजगंज से पुराना नाता, जिला कारागार में अलर्ट

बाद में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी और इस गौंगवार को अंजाम देने वाली अंशुल भी मारा गया। गैंगवार में मारा गया मिराजुद्दीन पूर्वांचल के कुख्यात मुख्तार असांरी गैंग का गुर्गा था।

Published : 
  • 14 May 2021, 7:05 PM IST

Advertisement
Advertisement