Gang war in Jail: यूपी की चित्रकूट जेल में गैंगवार, दो कैदियों की हत्या, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश ढ़ेर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल से बड़ी गैंगवार की खबर है। यहां बदमाशों ने दो कैदियों की हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश मारा गया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गैंगवार से जेल में हड़कंप और अफरातफरी
गैंगवार से जेल में हड़कंप और अफरातफरी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल से बड़ी गैंगवार की खबर है। यहां बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दो कुख्यात कैदियों की हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस एनकाउंटर में हत्यारा बदमाश भी मारा गया। जेल के अंदर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिससे पूरा जेल थर्रा उठा। जेल में शूटआउट की इस खबर से लखनऊ तक हड़कंप मच गया है। आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। शूटआउट में मारा गया एक अपराधी गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता है। 

यह भी पढ़ें: Gang War in UP: चित्रकूट जेल में गैंगवार पर जांच के आदेश, सीएम योगी ने 6 घंटे में तलब की रिपोर्ट

इस शूटआउट में सीतापुर के शार्प शूटर अंशुल दीक्षित ने जेल के अंदर ही दो टॉप मोस्ट अपराधियों वसीम काला और मिराजुद्दीन को गोलियों से भून डाला। बाद में पुलिस ने मुठभेड़ में अंशुल उर्फ अंशू को भी मार गिराया। मिराजुद्दीन मुख्तार गैंग का शातिर अपराधी बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: चित्रकूट जेल में शूटआउट से लखनऊ तक हड़कंप, माफिया मुख़्तार अंसारी के गुर्गे की हत्या ने छोड़े कई सवाल 

डाइनामाइट न्यूज के लखनऊ संवाददाता के मुताबिक कुख्यात शातिर अपराधी अंशुल कई महीनों से चित्रकूट जिला जेल में बंद था। शुक्रवार सुबह अंशुल ने मौका पाकर वेस्ट यूपी के गैंगस्टर वसीम काला और पूर्वांचल के मुख्तार गैंग के गुर्गे मिराजुद्दीन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। जब तक जेल में मौजूद सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते, तब तक वसीम और मेराजुद्दीन के शरीर पर वह कई राउंड गोलियां उतार चुका था। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने अंशुल को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उसने सुरक्षा कर्मियों पर भी फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह पुलिस की गोली से मारा गया। 

बताया जाता है कि कुख्यात अंशुल नामक बंदी को कहीं से पिस्टल मिली थी। उसने पूर्वनियोजित प्लान के तहत जेल के अंदर मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला पर सरेआम गोली और दोनों को मौत के घाट उतार दिया। 

अंशुल दीक्षित की फायरिंग में मारा गया मुकीम काला पश्चिम यूपी का बड़ा बदमाश था। हालांकि बाद में अंशुल दीक्षित भी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। 

जेल में गैगवार की खबर मिलते ही पुलिस और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर आईजी, कमिश्नर, डीएम, एसपी समेत सारे आला अफसर जेल पहुंच गए। घंटेभर के अंदर जेल के अंदर कई थानों का फोर्स भी मोर्चा लेने पहुंच गई।  










संबंधित समाचार