UP News: लखनऊ जंक्शन के संचालन में होगा बड़ा बदलाव, चारबाग रेलवे स्टेशन को मिला ये जिम्मा

उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले से आम जनता को बड़ा फायदा होगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 April 2025, 3:34 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी के दो प्रमुख रेलवे स्टेशन चारबाग (उत्तर रेलवे) और लखनऊ जंक्शन (पूर्वोत्तर रेलवे) की कार्यशैली में जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, दोनों स्टेशन एक-दूसरे के बिल्कुल पास हैं, लेकिन अलग-अलग रेलवे जोनों के तहत संचालित होते हैं। जिससे वर्षों से संचालन, पार्किंग और व्यवस्थाओं को लेकर विवाद पैदा होते रहे हैं।

अब इस समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सचिंद्र मोहन शर्मा ने लखनऊ जंक्शन का संचालन उत्तर रेलवे को सौंपे जाने की पहल की है। इसके तहत लखनऊ जंक्शन को भी चारबाग स्टेशन के साथ मिलाकर एकीकृत रूप से "ग्रेटर चारबाग" के रूप में विकसित किए जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।

दोनों स्टेशनों के बीच वर्षों से चली आ रही है खींचतान

दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने बताया कि दोनों स्टेशन एक ही स्थान पर स्थित होने के बावजूद अलग-अलग जोनों द्वारा संचालित किए जाने से यात्रियों को सुविधाओं की कमी और भ्रम की स्थिति का सामना करना पड़ता है। पार्किंग से लेकर प्लेटफॉर्म उपयोग और कैबवे जैसे मुद्दों पर आए दिन मतभेद होते रहे हैं।

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कैबवे चौड़ीकरण का कार्य वर्षों तक रुका रहा था, लेकिन जब दोनों मंडलों की कमान एक ही महाप्रबंधक के पास आई, तो यह काम तेजी से पूरा हो सका। इसी तरह यदि लखनऊ जंक्शन का संचालन उत्तर रेलवे को सौंप दिया जाता है तो यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे से चर्चा बाकी

डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा के अनुसार, इस बदलाव को लेकर अभी पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के साथ बैठक और विचार-विमर्श किया जाना शेष है। अंतिम निर्णय आपसी सहमति और रेलवे बोर्ड के निर्देशों के अनुसार लिया जाएगा। यदि यह प्रस्ताव मंजूरी पाता है तो लखनऊ के यात्री क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जिससे ट्रेनों के संचालन, यात्री सुविधाओं और समग्र विकास में गति आएगी।

Published : 
  • 5 April 2025, 3:34 PM IST