यूपी में SP के पद पर तैनात IPS अमित कुमार को मिलेगा अमेरिका का यह प्रतिष्ठित अवार्ड, जानिये उनकी कहानी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस में एपसी के पद पर तैनात आईपीएस अमित कुमार को अमेरिका का प्रतिष्ठित आईएसीपी अवॉर्ड मिलने जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये अमित कुमार समेत इश अवॉर्ड के बारे में

विश्वभर में 40 साल से कम उम्र के 40 अफसरों को मिलता है IACP अवॉर्ड
विश्वभर में 40 साल से कम उम्र के 40 अफसरों को मिलता है IACP अवॉर्ड


लखनऊ: पुलिस सेवा में बेहतरीन कार्य के लिये दिया जाने वाला अमेरिका का प्रतिष्ठित आईएसीपी अवॉर्ड (IAPC award)  आपीएस अमित कुमार को भी दिया जा रहा है। अमित कुमाल वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के एसपी (पुलिस अधीक्षक) के पद पर तैनात है। दुनि याभर के 40 साल से कम उम्र के 40 बेहतरीन पुलिस अधिकारियों को यह अवॉर्ड दिया जाता है। इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिये इस बार भारत के दो आईपीएस अफसरों को चुना गया है, जिसमें अमित कुमार के अलावा छत्तीसगढ़ राज्य के कोरोना जनपद के एसपी संतोष कुमार भी शामिल हैं। संतोष कुमार भी यूपी कैड़र के आईपीएस अफसर हैं जबकि अमित कुमार बतौर आईपीएस यूपी में तैनात हैं। 

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये आईएसीपी अवॉर्ड के लिये चुने गये उत्तर प्रदेश में तैनात आईपीएस अमित कुमार के बारे में कुछ खासे बातें। 

1) अमित कुमार 2015 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अफसर हैं और वह मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। 

2) आईपीएस अफसर बनने और पुलिस सेवा ज्वॉइन करने से पहले अमित कुमार ने कुछ महीने अमेरिका के लॉस एंजिलिस की एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी में भी काम किया लेकिन आईपीएस बनने के लिए उन्होंने लाखों रूपये के पैकेज वाली इस कंपनी को छोड़ दिया।  

3) अमित कुमार ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के साथ-साथ आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए भी किया।  

4) अमित कुमार के पिता सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद से रिटायर हुए। अमित कुमार के छोटे भाई सेना में मेजर हैं। 

5) वाराणसी से सटे चंदौली जिले के पुलिस कप्तान के रूप में वे कई ऐसे कई शातिर अपराधियों को सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार करवा चुके हैं, जो सालों से पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तारी से बचते रहे।

6) लखनऊ में तैनाती के दौरान अमित कुमार ने एक ऐसे वाहन चोर गैंग का खुलासा किया जो बीएमडब्ल्यू, ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियों को ऑन डिमांड चोरी करता था। 

7) अमित कुमार द्वारा भंडाफोड़ किये गये इस लग्जरी गाड़ियों के गैंग के सदस्यों से 15 करोड़ की कीमत वाली 112 लग्जरी गाड़ियां बरामद हुईं। 

8) अमित कुमार के इस खुलासे को देश के सबसे बड़े ऑपरेशनों में गिना जाता है। इस गैंग से करोडों रूपये की गाड़ियों की बरामदगी के रूप में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी मानी गई।

9) इस गैंग के खुलासे के बाद इंश्योरेंस कंपनियों को भी अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव करना पड़ा।

10) अमित कुमार को पुलिस में नये प्रयोगों के साथ नई तकनीक के इस्तेमाल से अपराधों पर अंकुश रखने और अपराधियों को पकड़ने के लिये जाना जाता है। वह कई पुलिस अफसरों के लिये रॉल मॉडल भी हैं।










संबंधित समाचार