UP: बेसिक शिक्षा विभाग में व्यापक स्तर पर होगा फेरबदल, ऐसे कर्मचारियों को झेलनी पड़ेगी तबादले की मार

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में व्यापक स्तर पर फेरबदल किया जायेगा। इसके लिये शासनादेश भी जारी हो गया है। इसके बाद कई कर्मचारियों का तबादला किया जायेगा। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

तबादलों का शासनादेश जारी
तबादलों का शासनादेश जारी


लखनऊ: उत्तर  बेसिक शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर होगा फेरबदल होने जा रहा है। विभाग में वर्षों से एक ही स्थान पर जमे कई कर्मचारियों का जल्द ट्रांसफर किया जायेगा। बेसिक शिक्षा विभाग में 10 जुलाई तक सभी स्थानांतरण किये जाएंगे। कर्मिचारियों की संख्या यदि 20 प्रतिशत से अधिक हुई तो मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से अनुमति लेनी होगी। विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने स्थानांतरण करने के आदेश जारी कर दिये हैं।

जानकारी के मुताबिक अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने जो आदेश जारी किया है, उसके अनुसार राज्य शिक्षा निदेशक (बेसिक) को लंबे समय से एक ही जिले या मंडल में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारियों का 10 जुलाई तक अनिवार्य रूप से स्थानान्तरण करने को कहा गया है। इसके लिये शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसी तरह मंडल, जनपद, डायट व विशिष्ट संस्थानों में तीन वर्ष से अधिक समय से कार्यरत लिपिकों का पटल परिवर्तन करने के आदेश भी दिए गए हैं। 

शासन की स्थानान्तरण नीति के तहत बेसिक शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर 23 जून को कई आदेश जारी किए गये। इसमें कहा गया है कि स्थानान्तरित किए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या 20 प्रतिशत तक सीमित रखी जाए। यदि इस सीमा से अधिक स्थानान्तरण की जरूरत हो तो समूह ‘क’ व ‘ख’ के लिए मुख्यमंत्री का तथा समूह ‘ग’ व ‘घ’ के लिए विभागीय मंत्री का अनुमोदन प्राप्त कर लिया जाए। खंड शिक्षा अधिकारियों का तबादला उनके अत्यधिक ठहराव के क्रमानुपात (अवरोही क्रम) के आधार पर किया जाएगा। 

शासनादेश में मंडल, जनपद, डायट व विशिष्ट संस्थानों में के सभी कार्यालयों में कार्यरत ऐसे लिपिकों का पटल परिवर्तन करने का आदेश दिया गया है, जिनका 31 मार्च 2021 तक एक ही पटल पर तीन वर्ष से अधिक का कार्यकाल पूरा हो चुका है। इन लिपिकों के पटल परिवर्तन की कार्यवाही भी 10 जुलाई तक अनिवार्य रूप से किए जाने के आदेश दिए गए हैं। 










संबंधित समाचार