Uttar Pradesh: यूपी में चार IAS अफसरों के तबादले, प्रभास कुमार लखनऊ के प्रभारी CDO नियुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में चार आईएएस अफसरों के तबादले कर दिये हैं। प्रभास कुमार को राजधानी लखनऊ का नये प्रभारी सीडीओ बनाया गया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 November 2020, 3:54 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी सरकार ने राज्य में चार आइएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। गाजीपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे प्रभास कुमार को राजधानी लखनऊ का प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नियुक्त किया गया है। अलीगढ़ के नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल को सचिवालय प्रशासन विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। 

नये तबादलों के तहत ही राजधानी लखनऊ के मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल को नगर आयुक्त मेरठ के पद पर ट्रांसफर किया गया है। इसी के साथ अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह को नगर आयुक्त अलीगढ़ का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।

इसी के साथ राजस्व परिषद के सदस्य डॉ.गुरदीप सिंह और सदस्य (न्यायिक) राजीव शर्मा को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया है। बता दें कि 1985 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गुरदीप सिंह का रिटायरमेंट अगले माह है, जबकि 2006 बैच के आइईएस अफसर राजीव शर्मा अगले वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले हैं।