लखनऊ: लोहिया अस्पताल में अजीबोगरीब मामला, डॉक्टरों-कर्मचारियों की जान का दुश्मन बना मरीज

डीएन ब्यूरो

राजधानी लखनऊ के लोहिया अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां बेहोशी की हालत में लाया गया एक मरीज वहां मौजूद डॉक्टरों-कर्मचारियों की जान का दुश्मन बन गया। होश में आने पर मरीज ने डॉक्टरों-कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया। पूरी खबर..



लखनऊ: राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब बेहोशी की हालत में लाया गया एक मरीज अचानक होश में आया और वहां मौजूद डॉक्टरों व कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे। इमरजेन्सी यूनिट में मौजूद कर्मचारियों ने मौके से भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: आवासीय कॉलोनी के पास बने कॉटन गोदाम में भीषण आग, चारों तरफ अफरा-तफरी

 

मौके पर पहुंची पुलिस 

मरीज द्वारा डॉक्टरों, कर्मचारियों से मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे युवक को हिरासत में ले लिया। हालांकि युवक पुलिस कर्मियों से भी उलझ गया और भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों ने मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक मनीष है, जो इंदिरा नगर का रहने वाला है। बेहोशी की हालत में उसके परिजन उसे लोहिया अस्पताल लाए थे। होश में आने के बाद उसने अस्पताल स्टाफ संग मारपीट क्यों की। इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ कर रही है।










संबंधित समाचार