लखनऊ: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों ने मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

पुलिस भर्ती परीक्षा 2013 बैच के उम्मीदवारों ने अपनी मांग को लेकर बड़ी तादाद में राजधानी लखनऊ में धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। पूरी खबर..



लखनऊ: पुलिस भर्ती बोर्ड पर मनमानी वर्तनी का आरोप लगाकर पुलिस भर्ती परीक्षा 2013 बैच के उम्मीदवारों ने बड़ी तादाद में लखनऊ में भर्ती बोर्ड के मनमानी पूर्ण रवैया को लेकर धरना प्रदर्शन किया।  इसके साथ ही योगी सरकार से मामले में हस्तक्षेप कर दोबारा लिस्ट जारी करने की मांग उठाई। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: समायोजन रद्द होने के बाद सरकार के खिलाफ शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन जारी

मीडिया से बातचीत में पुलिस भर्ती परीक्षा 2013 बैच के उम्मीदवार विक्रांत सिंह ने बताया की 2013 में पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से सिपाहियों की भर्ती की गई थी। जिसमें आरक्षण के नियमों की अनदेखी की गई थी। इसको लेकर कुछ उम्मीदवार कोर्ट चले गए, जिस पर कोर्ट ने पुलिस भर्ती बोर्ड को आरक्षण के नियमों के तहत उम्मीदवारों का चयन करने का आदेश दिया था। इस पर पुलिस भर्ती बोर्ड ने बीते 10 अप्रैल को 13 हजार  उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया था। उम्मीदवारों का आरोप है कि इस लिस्ट में केवल उन्हीं उम्मीदवारों का नाम है जो कोर्ट में याचिका कर्ता के रूप में प्रस्तुत हुए थे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: कॉलेज की मनमानी फीस के खिलाफ एबीवीपी कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन

मामले में उम्मीदवारों ने मांग उठाई है कि पुलिस भर्ती बोर्ड फिर से उम्मीदवारों की सूची जारी करें। अन्यथा पुलिस भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार आगे लखनऊ में बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार और भर्ती बोर्ड के अफसरों की होगी।
 










संबंधित समाचार