लखनऊ: आवासीय कॉलोनी के पास बने कॉटन गोदाम में भीषण आग, चारों तरफ अफरा-तफरी

डीएन ब्यूरो

राजधानी के अलीगंज सेक्टर में आवासीय कॉलोनी के पास बने एक बड़े कॉटन के गोदाम में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गयी, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मची हुई है। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। पूरी खबर..

भीषण आग का दृश्य
भीषण आग का दृश्य


लखनऊ: राजधानी के अलीगंज सेक्टर में एक बड़े कॉटन के गोदाम में भीषण आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मची हुई है। यह कॉटन गोदाम एक आवासीय कॉलोनी के पास बना हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पुहंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिशों में जुटी हुई है। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ में आग का तांडव..फैक्ट्री में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी

फिलहाल आग लगने के कारणों के पता नहीं चल पाया है, साथ ही किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है। मौके पर भारी संख्या में लोग जुटे हुए हैं, जो आग बुझाने में मदद करने में लगे हुए है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: लखनऊ में गाड़ियों से लदे कंटेनर में आग लगी, कई गाड़ियां जलकर राख, ऐसे टला बड़ा हादसा

कॉटन गोदाम से सटी आवासीय कालोनी अलीगंज सेक्टर के स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गोदाम यहां अवैध तरीके से संचालिय हो रहा था। आज सुबह गोदाम से उठती आग की लपटों को देख यहां के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। 










संबंधित समाचार