यूपी कैडर के 10 आईएएस अफसरों को अपर मुख्य सचिव स्तर पर मिली पदोन्नति

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चीफ़ सेक्रेटरी की अध्यक्षता वाली विभागीय पदोन्नति समिति की उस संस्तुति को हरी झंडी दे दी है, जिसमें यूपी कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव स्तर पर पदोन्नती करने की बात की गयी थी। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी कैडर के 10 आईएएस अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव स्तर पर पदोन्नती करने को मंजूरी दे दी है। सभी अधिकारी 1987 बैच है और इस बैच के कुल 12 में से 10 आईएएस अफसरों को मुख्य सचिव के वेतनमान में पदोन्नती दी गयी है। 

1987 बैच के आईएएस अफसरों के प्रमोशन की मांग IAS एसोशिएशन ने भी उठायी थी।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली विभागीय पदोन्नति समिति ने इन अधिकारियों के पदोन्नति की संस्तुति की थी, जिसको सीएम योगी ने हरी झंडी दे दी है।

आईएएस अवनीश अवस्थी को अपर मुख्य सचिव बनाया गया है जबकि दो आईएएस अफसर हेमंत राव और पीवी जगमोहन की पदोन्नति का मामला लटक गया है। पदोन्नती पाये 10 में से पांच अफसर केंद्र में तैनात है। 

पदोन्नत अफसरों की सूची

अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव सूचना
रेणुका कुमार, प्रमुख सचिव, वन एवं पर्यावरण
रमा रमन ,आयुक्त एवं निदेशक,हैंडलूम और टेक्सटाइल
संजीव कुमार मित्तल, प्रमुख सचिव वित्त
महेश कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन

 

अरुण सिंघल,संयुक्त सचिव, केंद्र सरकार
लीला नंदन,संयुक्त सचिव,केंद्र सरकार
देवाशीष पांडा संयुक्त सचिव,केंद्र सरकार
सुनील कुमार ,संयुक्त सचिव,केंद्र सरकार
जीवेश नंदन, संयुक्त सचिव केंद्र सरकार

1987 IAS अफसरों के बैच की बड़ी ख़ासियत

IAS जीवेश नन्दन और IAS लीला नंदन पति-पत्नी
IAS सुनील कुमार और IAS रेणुका कुमार पति पत्नी है

 










संबंधित समाचार