लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पहुंचे सीएम योगी और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, छात्रों को दिए सफलता के मूल मंत्र

डीएन संवाददाता

यूपी की राजधानी स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में सु्प्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवीई चंद्रचूड़ व उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ ने छात्रों को संबोधित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस
सीएम योगी और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस


लखनऊ:  डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के सीएम व सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवीई चंद्रचूड़ पहुंचे। सीएम योगी ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके भविष्य को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। वहीं छात्रों ने भी सीएम की बात को ध्यानपूर्वक सुना व उनकी बात पर अमल करने की सहमति जताई। 


डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवीई चंद्रचूड़ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति अमरपाल सिंह ने की।

अपने संबोधन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। सीएम योगी ने अपने संबोधन में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं दीक्षांत समारोह में छात्रों को उनकी डिग्री सम्मान पूर्वक दी गई। 










संबंधित समाचार