Farmers Protests in UP: यूपी में किसानों के धरना-प्रदर्शन पर CM योगी का फरमान, सभी DM-SSP को दिया ये आदेश

दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा और तोड़फोड़ के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी राज्य में चल रहे किसानों के धरना-प्रदर्शन को लेकर सख्त हो गये हैं। सीएम ने एक नया फरमान जारी किया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

Updated : 28 January 2021, 6:28 PM IST
google-preferred

लखनऊ: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ  उत्तर प्रदेश में भी किसानों का धरना-प्रदर्शन चल रहा है। दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा और तोड़पोड़ के बाद यूपी के विभिन्न जिलों में चल रहे किसानों के धरने पर योगी सरकार सख्त हो गयी है। सीएम योगी ने कृषि कानूनों के खिलाफ राज्य में चल किसानों धरने को लेकर अब सख्त आदेश जारी कर दिये हैं।  

यह भी पढ़ें: आंदोलन समाप्त होने के बाद बड़ा सवाल- क्या राकेश टिकैत होंगे गिरफ्तार?  

योगी सरकार ने यूपी के सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी को एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में योगी सरकार ने पुलिस-प्रशासन को शीघ्र किसानों का धरना खत्म कराने के निर्देश दिए हैं। बताया जाता है कि योगी सरकार के इस आदेश पर पुलिस प्रशासन में अमल करना शुरू कर दिया है। दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा के मद्देजनर यूपी में किसानों का प्रदर्शन खत्म कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें: LIVE Pictures: देखिये किस तरह गाजीपुर बार्डर पर किसानों के तंबू उखाड़े जा रहे हैं 

दिल्ली की सीमा पर स्थित गाजीपुर बॉर्डर भी उत्तर प्रदेश में आता है। यहां  किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। लेकिन गुरूवार को यहां के हालात अचानक बदल गये हैं। गाजीपुर बॉर्डर के पास भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी को करीब दस कंपनियां तैनात हैं। गाजियाबाद पुलिस के भी बड़े अफसर यहां पर तैनात हैं।

Published : 
  • 28 January 2021, 6:28 PM IST