UP Cabinet Expansion: यूपी में योगी मंत्रिमंडल का विस्तार 4 फरवरी को संभव, कैबिनेट में दिखेंगे कुछ नए चेहरे

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनावों से पहले जल्द ही योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। इस बार कैबिनेट में कुछ नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी (फाइल फोटो)
सीएम योगी (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट के विस्तार की अटकलें फिर जोर पकड़ रही है। समझा जाता है कि 19 फरवरी से शुरू होने वाले यूपी विधान सभा सत्र से पहले यूपी में 4 फरवरी को योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। सीएम योगी इस बार कुछ नये चेहरों को अपने मंत्रिमंडल में स्थान दे सकते हैं। जबकि सरकार में शामिल कुछ नेताओं की प्रोफाइल को भी घटाया-बढ़ाया जा सकता है। अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले योगी सरकार का यह आखिरी कैबिनेट विस्तार हो सकता है।

यह भी पढ़ें: UP Panchayat Election: पंचायत चुनावों की तेज तैयारियों में जुटी भाजपा, पार्टी ने घोषित किये संगठनात्मक जिलों के प्रभारी, देखिये सूची

योगी के इस प्रस्तावित नये मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले भाजपा में शामिल हुए पूर्व आईएएस अफसर अरविंद शर्मा के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है। अरविंद शर्मा भाजपा में शामिल होने के बाद विधान परिषद जाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Free Coaching for Civil Services Exam: यूपी के छात्रों को बसंत पंचमी से IAS-IPS-PCS की फ्री कोचिंग, जानिये पूरी योजना 

योगी की इस नई कैबिनेट में अरविंद शर्मा के अलावा और भी कुछ भाजपा नेताओं को जगह मिल सकत है, जबकि कुछ नेताओं समेत मौजूद कैबिनेट में शामिल कुछ सदस्यों की प्रोफाइल को भी घटाया-बढ़ाया जा सकता है। विधान परिषद में पहुंचने वाले बीजेपी को कुछ नए चेहरों को भी इसमें जगह दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Farmers Protests in UP: यूपी में किसानों के धरना-प्रदर्शन पर CM योगी का फरमान, सभी DM-SSP को दिया ये आदेश 

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा का चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि विधान सभा चुनाव से पहले यह सीएम योगी की मौजूदा सरकार का अंतिम मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। सरकार ने भी इसके लिये जरूरी तैयारियां शुरू कर दी है। 
 










संबंधित समाचार