Free Coaching for Civil Services Exam: यूपी के छात्रों को बसंत पंचमी से IAS-IPS-PCS की फ्री कोचिंग, जानिये पूरी योजना

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश सरकार सिविल सर्विस के क्षेत्र में जाने का सपना देखने और इसके लिये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को बसंत पंचमी से मुफ्त कोचिंग का बड़ा तोहफा देने जा रही है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: यदि सिविल सर्विसेज से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने और इस क्षेत्र में नौकरी का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद मतलब है। उत्तर प्रदेश सरकार आगामी बसंत पंचमी से राज्य के इच्छुक छात्रों को मुफ्त आइएएस, आइपीएस पीसीएस, एनडीए आदि परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग का तोहफा देने जा रही है। उत्तर प्रदेश के आइएएस, आइपीएस और पीसीएस अधिकारी सीधे आपको कोचिंग उपलब्ध कराएंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार पूरे राज्य में बसंत पंचमी से 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' की शुरूआत करने जा रही है। इसकी पूरी कार्ययोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीधी निगरानी में तैयार की जा रही है। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने खुद इस योजना की घोषणा की। सरकार बसंत पंचमी से इसकी कक्षाएं शुरू करने की तैयारी है। 

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सरकार द्वारा इच्छुक छात्रों को भारतीय प्रशासनिक सेवा,पुलिस सेवा समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाएगी। साथ ही इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी निशुल्क तैयारी कराई जाएगी। 

सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं की तैयारी के लिये अपना घर या शहर छोड़कर दूसरे शहरों में जाकर कोचिंग लेने वालों छात्रों को अपने ही जिले औऱ शहर में विभिन्न सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग मिलेगी। इससे गरीब छात्रों को बड़ा फायदा मिलेगा, क्योंकि पैसों के अभाव में गरीब छात्र घर कोचिंग के बाहर जाने का खर्चा नहीं उठा सकते हैं।

यूपी के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग देने की व्यवस्था के लिये सरकार द्वारा एक सॉफ्टवेयर तैयार करवाया जा रहा है। इसे विशेषज्ञों की निगरानी में डेवलेप किया जा रहा है। इस सॉफ्टवेयर के जरिए प्रदेश के युवा सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग ले सकेगे। तैयारी के लिए उन्हें न तो अपने शहर से बाहर जाना पड़ेगा और न ही अधिक धन खर्च करना पड़ेगा। 










संबंधित समाचार