बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान.. भतीजे आकाश को दिलाएंगी बीएसपी की सदस्यता

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉफ्रेंस करके बताया कि वह अपने भतीजे आकाश को बीएसपी की सदस्यता दिलाएंगी। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें क्या बोली मायावती..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2019, 4:28 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बसपा सुप्रीमों मायावती ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने भतीजे को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि वो राजनीति में नहीं है। मायावती ने कहा कि आकाश को बीएसपी आंदोलन से जोड़ूंगी।

यह भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मायावती के आवास पर पहुंचकर दी जन्मदिन की बधाई 

मायावती ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए कहा गठबंधन की वजह से विरोधियों की साजिश है। बीएसपी परिवारवाद की पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि आकाश जन्मदिन की वजह से मेरे साथ दिखाई दिया। मायावती ने कहा कि आकाश को लेकर लगातार खबरे दिखाई गईं, और आकाश को सस्ती राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है। इसलिए मैं आकाश को जल्द ही बीएसपी की सदस्यता दिलाउंगी।

यह भी पढ़ें: बर्थडे पर मायावती बोली- सपा-बसपा गठबंधन से बीजेपी की नींद उड़ी 

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Mayawati: बहनजी के जन्मदिन पर जानिए उनकी ज़िंदगी की कुछ अनसुनी बातें.. 

मायावती ने कहा कि मैं कांशीराम जी की शिष्या हूं, इसलिए 'जैसे को तैसा' का जवाब देने के लिए मैं आकाश को बसपा आंदोलन में शामिल करूंगी और उन्हें सीखने का मौका दूंगी। अगर मीडिया के कुछ जातिवादी और दलित-विरोधी तबके के साथ कोई समस्या है तो उसे रहने दें। हम इसकी परवाह नहीं करते हैं।

No related posts found.