

पीएम मोदी के करीबी आईएएस अरविंद शर्मा को भाजपा ज्वाइन करने के अगले ही दिन यानि आज पार्टी ने एमएलसी का टिकट दे दिया है। विधान परिषद चुनाव में उनकी दावेदारी के बाद डाइनामाइट न्यूज की खबर फिर एख बार सच साबित हो गयी है। पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: पीएम मोदी के बेहद करीबी माने जाने वाले आईएएस अरविंद शर्मा को भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 12 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिये पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। भाजपा ने एमएलसी चुनाव के लिये जारी अपनी पहली ही लिस्ट में तीन दिग्गज पार्टी नेताओं के साथ ही अरविंद शर्मा की उम्मीदवारी की भी घोषणा कर दी है। गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईएएस अरविंद शर्मा ने कल गुरूवार को ही लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी और पार्टी ने आज ही उन्हें एमएलसी चुनाव का टिकट देकर इनाम दे दिया है। एमएलसी सीट पर उनकी जीत भी लगभग पक्की है।
डाइनामाइट न्यूज़ ने आईएएस अरविंद शर्मा के भाजपा में शामिल होने की खबर को बहुत पहले ही प्रकाशित कर दिया था, जो सौ फीसदी सच हुई। इसके साथ ही डाइनामाइट न्यूज ने अपनी खबर में इस बात का भी ऐलान कर दिया था कि भाजपा में शामिल होने पर अरविंद शर्मा को पार्टी द्वारा विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवार बनाया जायेगा। आज पार्टी द्वारा यूपी एमएलसी चुनाव के उम्मीदवार को तौर पर उनके नाम की घोषणा के साथ ही डाइनामाइट न्यूज की खबर एक बार फिर सच साबित हो गयी है।
विधान परिषद चुनाव के लिये जारी पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश भाजपा के जिन तीन दिग्गज नेताओं का शामिल हैं, उनमें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा और लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का नाम शामिल है। चौथा नाम आईएएस अरविंद शर्मा का है।
योगी मंत्रिमंडल में अहम भूमिका
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव और सदन में विधायकों की संख्या के समीकरण के मुताबिक 10 सीटों पर भाजपा की जीत पक्की है, ऐसे में भाजपा से शर्मा का विधान परिषद सदस्य के रूप में चुना जाना तय है, जिसके बाद योगी मंत्रिमंडल में शामिल होकर यूपी की राजनीति में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
गुरूवार को पार्टी की ज्वाइनिंग के बाद शर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि वे इस नयी पारी के लिए पीएम के आभारी हैं, पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वे उसे निभायेंगे।
तेरह साल गुजरात में मोदी के साथ काम
1 अक्टूबर 2001 से लेकर 30 मई 2014 तक ये लगातार तेरह साल गुजरात में मोदी के मुख्यमंत्रित्व काल में साथ जुड़कर काम करते रहे। जब केन्द्र में मोदी सत्तासीन हुए तो पहली बार ये बतौर आईएएस (IAS) केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली आये और सीधे इनकी तैनाती प्रधानमंत्री कार्यालय बतौर संयुक्त सचिव हुई। 3 जून 2014 से लेकर 30 अप्रैल 2020 तक लगातार 6 साल ये पीएमओ में तैनात रहे।
यूपी से गहरा नाता
डाइनामाइट न्यूज़ के मऊ संवाददाता के मुताबिक मऊ जिले की मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के रानीपुर ब्लाक के काझाखुर्द गांव के मूल निवासी शर्मा के माता-पिता का नाम शिवमूर्ति राय एवं शांति देवी है। इनके बड़े पुत्र अरविंद का जन्म 11 जुलाई 1962 को हुआ। शुरुआती पढ़ाई गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय से हुई। इसके पश्चात डीएवी इंटर कालेज से हाईस्कूल तथा इंटर की पढ़ाई पूरी कर इन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
No related posts found.