यूपी में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी में बड़ी फूट, सुभासपा के चार दर्जन नेताओं ने दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश से एक सियासी खबर है। विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में गये ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा में बड़ी फूट पड़ गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 September 2022, 6:15 PM IST
google-preferred

लखनऊ: विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले ओमप्रकाश राजभर सियासी मोर्चे पर एक साथ कई संकटों से जूझने लगे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ उनके रिश्ते इन दिनों ठीक नहीं हैं। उनकी अपनी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) में बगावत और फूट का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब सुभासपा के लगभग चार दर्जन नेताओं ने पार्टी से एक साथ इस्तीफा दे दिया है।  

यह भी पढ़ें: बरेली में लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, भेजा गया जेल, जानिये पूरा केस

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से प्रमुख महेंद्र राजभर ने लगभग 20 साल बाद ओम प्रकाश राजभर का साथ छोड़ दिया है। उनके अलावा जिला महासचिव समेत 45 लोगों द्वारा पार्टी छोड़ने की खबर सामने आ रही है। रिपोर्टों ओमप्रकाश राजभर कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटे हैं। वो गांव गांव जाकर पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं।

हालांकि ओमप्रकाश राजभर किसी के पार्टी छोड़ने की खबरों का खंडन कर रहे हैं। वे मीडिया में आ रही इन खबरों को अफवाह व अटकलें बता रहे हैं। लेकिन पार्टी से जुड़े अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि अब तक लगभग चार दर्जन नेता और कार्यकर्ता सुभासपा का साथ छोड़ पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा आज से, जानिये पूरा कार्यक्रम

मऊ जिले से 45 लोगों द्वारा एक साथ पार्टी छोड़ने की खबरें सामने आ रही है। घोसी विधानसभा के लखनी मुबारकपुर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है। ओपी राजभर घोसी विधानसभा में सरोज गांव सहित आधा दर्जन गांवों में घूम-घूमकर नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं मनाने और डेमेज कंट्रोल करने में लगे हुए हैं।

No related posts found.