बरेली में लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, भेजा गया जेल, जानिये पूरा केस

उत्तर प्रदेश के बरेली में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने एक लेखपाल को हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ कर मंगलवार को जेल भेज दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 13 September 2022, 5:35 PM IST
google-preferred

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने एक लेखपाल को हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ कर मंगलवार को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें: बम की धमकी के बाद गुरुग्राम में हड़कंप, होटल को कराया गया खाली

भ्रष्टाचार निरोधक इकाई की बरेली शाखा के प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि लेखपाल पुरुषोत्तम गंगवार ने स्थानीय ठेकेदार हरीश कुमार राठौर से हैसियत प्रमाणपत्र बनवाने के लिये 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में प्रेमी समेत दो युवकों संग होटल में ठहरी युवती की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने बरेली स्थित पीलीभीत बाईपास संजय नगर मोड़ पर 06 हजार रुपये घूस लेते पकड़ लिया। सिंह ने बताया कि टीम ने उसे गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना इज्जतनगर में सोमवार देर रात भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है। गंगवार को मंगलवार सुबह जेल भेज दिया है। (वार्ता)

No related posts found.