CM Yogi in Gorakhpur: सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा आज से, जानिये पूरा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचने वाले हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये सीएम योगी का पूरा कार्यक्रम

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 September 2022, 1:17 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को दो दिन के दौरे पर अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचने वाले हैं। सीएम योगी आज गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन अवेद्यनाथ जी महाराज की पावन स्मृति में चल रहे साप्ताहिक पुण्यतिथि समारोह के समापन अवसर पर सम्मिलित होंगे। दो दिवसीय दौरे के मौके पर सीएम योगी अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में प्रेमी समेत दो युवकों संग होटल में ठहरी युवती की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका
 
सीएम योगी मंगलवार को ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह  के बाद करीब तीन बजे से मंदिर में चल रहे संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञानयज्ञ के समापन समारोह में भी मौजूद रहेंगे। 

गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन सीएम योगी 14 सितंबर को सुबह 10:30 बजे अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में अपनी भावाभिव्यक्ति करेंगे। गोरखपुर के प्रवास के बाद उनका दोपहर में लखनऊ वापसी का कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ें: नर्सरी की छात्रा के साथ बस में दुष्कर्म, ड्राइवर समेत दो गिरफ्तार 

बता दें कि ब्रह्मलीन महंतद्वय की पुण्य स्मृति में यह कथा सात सितंबर को मुख्यमंत्री योगी की मौजूदगी में शुरू हुई थी। अब मंगलवार को ही दोपहर हवन एवं भंडारे के साथ कथा की पूर्णाहुति होगी।

No related posts found.