Covid-19 Help: यदि आप कोरोना मरीज हैं और भूखे भी, तो यहां मिलेगा आपको दोनों वक्त का भोजन

डीएन ब्यूरो

कोरोना महामारी के प्रकोप में इंसान और समाज के कई रंग-रूप सामने आ रहे हैं। संकट के इस दौर में यूपी की राजधानी लखनऊ में डा. अखिलेश दास फाउंडेशन की एक अनूठी पहल मानवता की एक नई मिसाल कायम कर रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मरीजों को भोजन उपलब्ध करा रहा डा. अखिलेश दास फाउंडेशन
मरीजों को भोजन उपलब्ध करा रहा डा. अखिलेश दास फाउंडेशन


लखनऊ: कोरोना महामारी से बुरी तरह जूझ रहे देश में इस समय इंसान और समाज के कई रंग-रूप सामने आ रहे हैं। आपदाग्रस्त इस दौर में मानवता के ऐसे सराहनीय उदाहरण भी मिल रहे हैं, जो इंसानियत और समाज को जीवंत बनाये रखने के लिये बेहद जरूरी है। यूपी की राजधानी लखनऊ में डा. अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई ऐसी ही एक अनूठी पहल से कोरोना संक्रमितों के जीवन में ऊर्जा का नया संचार हो रहा है। 

 दिवंगत डा. अखिलेश दास गुप्ता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार (फाइल फोटो)

डा. अखिलेश दास फाउंडेशन द्वारा कोरोना महामारी के इस नाजुक दौर में कोविड-19 संक्रमितों समेत बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों को दोनों समय मुफ्त भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराकर समाज की सेवा की जा रही है।

इस कार्य की कमान संभाल रहे हैं डा. अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन के अध्यक्ष और दिवंगत डा. अखिलेश दास गुप्ता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, भारत सरकार के पुत्र विराज सागर दास।  

डा. अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन की ओर से जारी सेवा कार्य

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह फाउंडेशन पूर्व केंद्रीय मंत्री, लखनऊ के पूर्व मेयर और उत्तर भारत के सबसे प्रमुख समाजसेवी डा. अखिलेश दास गुप्ता की स्मृति में संचालित किया जाता है, जो समय-समय पर देश और समाज के हितार्थ तमाम तरह के सामाजिक गतिविधियों के जरिये मानवता और समाज की मदद करता रहता है। अब कोरोना महामारी के समय यदि कोई व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित और भूखा है, तो वह लखनऊ में डा. अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन से सुबह और शाम की मुफ्त भोजन प्राप्त कर सकता है।

डाइनामाइट न्यूज के साथ बातचीत में अखिलेश दास फाउंडेशन के अध्यक्ष विराज सागर दास का कहना है कि कोरोना संक्रमितों और जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के अलावा उनके संगठन द्वारा महामारी के दौर में जनता के लिये और भी कई तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। संगठन द्वारा अब तक लगभग 5000 हजार फ्रंट लाइन पुलिस कर्मियों मास्क और सैनेटाइजर दिये जा चुके हैं। इसके अलावा संगठन द्वारा लगभग 10 हजार गरीब लोगों को मुप्त राशन का भी वितरण किया जा चुका है।

डाइनामाइट न्यूज के साथ बातचीत में विराज सागर दास बताते हैं कि कोरोना के मद्देनजर संगठन द्वारा जरूरतमंद लोगों को मुफ्त एंबुलेंस सर्विसेज भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस समय संगठन के साथ लगभग 50 हजार वालन्टेयर्स जुड़े हुए है, जो खाना बनाने के साथ ही जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

कोरोना काल में अपनी सेवाओं को विस्तार देने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से फाउंडेशन ने अपने दो मोबाइल नंबर- 7392975957 और 7392975958 आम जनता के साथ शेयर किये हुए हैं। मदद के लिये इच्छुक व्यक्ति इन दो नंबरों पर फोन या व्हॉटसएप कर सकता है। लंच के लिये सुबह 10 बजे तक और शाम के भोजन के लिये शाम 4 बजे जरूरी पते के साथ भोजन के लिये सूचित किया जा सकता है।       










संबंधित समाचार