गोरखपुर और देवरिया से 7 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, कई गाड़ियां बरामद, जानिये UP STF की पूरी कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी करने वाले सात सदस्यों को देवरिया व गोरखपुर से गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अभियुक्तों के कब्जे से बरामद गाड़ियां
अभियुक्तों के कब्जे से बरामद गाड़ियां


लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने एक ऐसे अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया, जो चोरी के वाहनों से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अवैध शराब की तस्करी करते थे। एसटीएफ ने गिरोह के 7 अभियुक्तों को जनपद देवरिया और गोरखपुर से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से 7 चार पहिया वाहन व 1 टाटा डीसीएम ट्रक समेत 8 वाहन बरामद किये। इसके साथ ही 610 शीशी अवैध शराब की भी बरामद की गई।

एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण    
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मुदित राय उर्फ मीतू निवासी थाना गौरी बाजार, जनपद देवरिया, उमेश कुमार यादव निवासी ग्राम पण्डितपुर, पोस्ट पण्डितपुर, थाना जनता बाजार, जिला छपरा (सारण) बिहार, राजेश कुशवाहा निवासी ग्राम-भटवलिया वार्ड नं0-2, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया, विनय राय उर्फ विशाल निवासी ग्राम चरियांव खास, पोस्ट खैराबनुवा, थाना गौरीबाजार, जनपद देवरिया,अजय शाह निवासी ग्राम जनता बाजार सब्जी मण्डी के पास, थाना जनता बाजार, जिला छपरा (सारण), बिहार, अभिजीत कुमार सोनी उर्फ गोलू निवासी ग्राम जनता बाजार, सब्जी मण्डी के पास, थाना जनता बाजार, छपरा (सारण), बिहार और धर्मेन्द्र कुमार निवासी ग्राम टेहटी सिल्हौरी, थाना मढौरा, जिला छपरा (सारण), बिहार के रूप में की गई।

एसटीएफ टीम द्वारा अभियुकतों की गिरफ्तारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में की गई।

8 गाड़ियां, शराब और 9 एटीएम बरामद
अभियुक्तों के कब्जे से 7 चार पहिया वाहन (2 स्विफ्ट, 1 डिजायर, 1 फोर्ड फीगो, 1 टाटा हैरियर, 1 बे्रजा व 1 अदद एसयूवी-500), 1 टाटा डीसीएम ट्रक, 610 शीशी अवैध शराब, 12 मोबाइल फोन, 2 निर्वाचन कार्ड, 2 अदद ड्राइविंग लाइसेंस, 9 एटीएम/डेबिट/क्रेडिट कार्ड विभिन्न बैंकों के और रूपये 6450/-नगद बरामद किये गये। 

सभी अभियुक्तों को एसटीएफ ने रविवार की सुबह जनपद देवरिया व गोरखपुर के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी की कहानी
एसटीएफ को पूर्वान्चल एवं बिहार प्रान्त के गैंग द्वारा विभिन्न स्थानों से चार पहिया वाहनों की चोरी करने और एवं चोरी के वाहनों का प्रयोग यूपी से बिहार प्रान्त में शराब एवं मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने के बारे में सूचना मिल रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ ने एक टीम का गठन किया।

घेराबन्दी कर दबोचे गये
अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के दौरान एसटीएफ को मुखबिर से पता चला कि चोरी की गाड़ी से अवैध शराब की तस्करी करने वाले देवरिया व गोरखपुर के रास्ते होते हुए अवैध शराब एवं गाँजे की तस्करी करने के लिये आने वाले है। एसटीएफ की टीम इस सूचना पर बताय गये स्थान पर पहुंची और आवश्यक घेराबन्दी करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में एसटीएफ को अन्य अभियुक्त शशि के बारे में भी पता चला, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रामगढ़ ताल, जनपद गोरखपुर आबकारी अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।  










संबंधित समाचार