LSG vs MI: लखनऊ के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, बुमराह की वापसी पर Suspense खत्म

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के दौरान बताया कि रोहित शर्मा को घुटने में चोट लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 April 2025, 7:33 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं जिस कारण वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुंबई और लखनऊ के बीच अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 16वां ग्रुप चरण का मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। 

नहीं चला रोहित का बल्ला 

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के दौरान बताया कि रोहित शर्मा को घुटने में चोट लगी है जिस कारण वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। रोहित अब तक आईपीएल 2025 में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। रोहित पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने आईपीएल 2024 में 14 पारियों में 32.07 के औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए थे, लेकिन इस सीजन उनका बल्ला शुरुआती तीन मैचों में खामोश रहा और अब वह चौथे मैच में चोट के कारण हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हार्दिक ने हालांकि, यह नहीं बताया कि रोहित की चोट कितनी गंभीर है और वह अगले मैच से पहले वापसी कर पाएंगे या नहीं।

इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है...

लखनऊ सुपर जाएंट्सः एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, आवेश खान। 

इम्पैक्ट प्लेयरः रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, आकाश सिंह।

मुंबई इंडियंसः विल जैक्स, रियान रिक्लेटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर।

इम्पैक्ट प्लेयरः तिलक वर्मा, कॉर्बिन बोश, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, करण शर्मा।

Published :