LS Polls: बीजेपी के साथ हाथ मिलाएगी TDP? चंद्रबाबू नायडू ने आज अमित शाह से की मुलाकात

डीएन ब्यूरो

तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। यह मुलाकात इन संकेतों के बीच हुई कि दोनों दल आगामी चुनावों में आंध्र प्रदेश में हाथ मिला सकते हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अमित शाह से की मुलाकात
अमित शाह से की मुलाकात


नयी दिल्ली: तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। यह मुलाकात इन संकेतों के बीच हुई कि दोनों दल आगामी चुनावों में आंध्र प्रदेश में हाथ मिला सकते हैं।

आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होंगे।

यह भी पढ़ें: कानून प्रवर्तन एजेंसियां सरहदों को बाधा न माने

यह भी पढ़ें | सीएम योगी ने द‍िल्‍ली में अम‍ित शाह से की मुलाकात, सरकार बनने के बाद राजनीत‍िक गल‍ियारों में हलचल तेज

नायडू ने शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में नड्डा भी मौजूद थे।

यदि नायडू भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में आते हैं, तो वह जनता दल (यूनाइटेड) अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस खेमे में शामिल होने के बाद दूसरे प्रमुख क्षेत्रीय नेता होंगे।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने वाई एस शर्मिला को पार्टी की आंध्र प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया

यह भी पढ़ें | बीजेपी के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जेपी नड्डा, अमित शाह ने सौंपी BJP की कमान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने कहा कि तेदेपा अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नायडू भाजपा के साथ हाथ मिलाने के इच्छुक हैं वहीं सत्तारूढ़ दल के एक तबके का मानना है कि नायडू के साथ गठबंधन से राजग को वाईएसआर कांग्रेस शासित राज्य में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि उनकी पार्टी गठबंधन के लिए तैयार है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी तेदेपा कितनी सीट देने पर सहमत होती है, खासकर लोकसभा चुनाव में।

दोनों ने 2014 का चुनाव एक साथ लड़ा था जब तेलंगाना औपचारिक रूप से आंध्र प्रदेश से अलग नहीं हुआ था। भाजपा ने तब संयुक्त आंध्र प्रदेश की 42 में से तीन सीट पर चुनाव लड़ा था और सभी पर जीत हासिल की थी।










संबंधित समाचार