

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 नवंबर को कमर्शियल सिलेंडर और घरेलू सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: LPG Price Hiked: नवंबर महीने के आगाज होते ही आम जनता को बड़ा झटका लगा। दरअसल, हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price) अपडेट होते हैं। आज भी 1 नवंबर 2024 को इनके दाम अपडेट हुए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कमर्शियल सिलेंडर के दाम 62 रुपये बढ़ गए हैं। इसका मतलब है कि कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price) महंगा हो जाने का असर आम जनता पर भी पड़ सकता है। हालांकि, राहत की बात है कि घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं। उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार कमर्शियल सिलेंडर की नई दरें
• दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1802 रुपये हो गया। अक्तूबर में इसकी कीमत 1740 रुपये थी।
• कोलकाता में 19 किलो वाला सिलेंडर 1850.50 रुपये से बढ़कर 1911.50 रुपये हो गया।
• मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1754 रुपये में मिलेगा। जबकि, पिछले महीने इसकी कीमत 1692.50 रुपये थी। चेन्नई में 19 किलो एलपीजी सिलेंडर 1903 रुपये से बढ़कर 1964 रुपये हो गया।
नहीं बदले घरेलू सिलेंडर के दाम
ऑयल मार्केटिंगं कंपनियों इस महीने भी घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। आखिरी बार अगस्त 2023 में इनकी कीमतों में बदलाव हुआ था। उसके बाद से सभी शहरों में इनके दाम स्थिर बने हुए हैं।