Business: कोरोना संकट के बीच मंहगाई की मार, कई राज्यों में महंगा हुआ LPG सिलेंडर
कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर से महंगाई चरम पर पहुंच गई है। जहां पहले राशन के दाम बढ़ रहे थे, वहीं अब दिल्ली समेत दूसरे मेट्रो शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रसोई गैस के दाम बढ़ने के कारण देश में बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर आज से महंगा हो गया है।
यह भी पढ़ेंः जानिये, सीएम केजरीवाल के दिल्ली को लेकर किये गये बड़े ऐलान, अभी सील रहेंगे बॉर्डर
यह भी पढ़ें |
National: दिल्ली सरकार के सामने कर्मचारियों को वेतन देने का संकट, केंद्र सरकार से मांगी मदद
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि दिल्ली 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य जून महीने के लिए 593 रुपये तय किया गया है। मई में इसकी कीमत 581.50 रुपये थी। इस प्रकार इसमें 11.50 रुपये की वृद्धि की गयी है। इससे पहले मई में कीमत में 162.50 रुपये की बड़ी कटौती की गयी थी।
दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी आज से नई कीमतें लागू हो रही हैं। कोलकाता में एक सिलेंडर की कीमत में 31.50 रुपये का इजाफा किया गया है जिसके बाद यहां नई कीमत 616 रुपये हो गई है। जबकि मुंबई में भी दिल्ली की तरह ही 11.50 रुपये बढ़ाये गये हैं। चेन्नई में एक सिलेंडर पर 37 रुपये बढ़ाए गये हैं, जिसके बाद यहां नई कीमत 606.50 रुपये पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली HC ने सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा मनाने को लेकर सुनाया अपना फैसला, कही ये बात