Seema Haider: इश्क में किया बॉर्डर पार, सीमा हैदर बनी भारतीय बच्चे की मां, सचिन के घर गूंजी किलकारी

प्रेम में भौगोलिक सीमाएं लांघकर पाकिस्तान से आई भारत पहुंची सीमा हैदर मां बन गईं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 March 2025, 11:24 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मोहब्बत की खातिर भौगोलिक सीमाएं लांघकर पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर मां बन गई हैं। सचिन मीना के घर खुशियों की बहार आ गई। सीमा हैदर ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 2023 में पाकिस्तान से अपने प्रेमी सचिन के घर पहुंची सीमा हैदर ने ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल में सुबह 4 बजे बेटी को जन्म दिया। डॉक्टरों के मुताबिक मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं।

घर में नए मेहमान के आने की खबर से सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। 

परिवार का कहना है कि जच्चा और बच्चा दोनों ठीक हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। वह बेटी के जन्म से वे बहुत खुश हैं।

Published : 
  • 18 March 2025, 11:24 AM IST

Advertisement
Advertisement