लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विपक्षी सांसदों का अंतिम दिन भी जोरदार हंगामा

डीएन ब्यूरो

संसद में गुरुवार को बजट सत्र के अंतिम दिन विपक्षी सांसदों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध किया जिसके बाद लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित


नई दिल्ली: संसद में गुरुवार को बजट सत्र के अंतिम दिन लोकसभा की कार्यवाही की गई। सत्र के अंतिम दिन भी विपक्षी सांसदों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर के जबरदस्त हंगामा किया जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

 

यह भी पढ़ें | Monsoon Session: कांग्रेसियों का केंद्र पर ईडी के दुरूपयोग का आरोप, हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

वहीं राज्यसभा की कार्यवाही भी आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

बता दें कि बजट सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक 'तिरंगा मार्च' निकाला।

यह भी पढ़ें | राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

इस 'तिरंगा मार्च' में कांग्रेस के अलावा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक), समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) जैसे समान विचारधारा वाले विपक्षी दल और वाम दल के सांसद शामिल हुए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तिरंगा मार्च के बाद सभी विपक्षी दलों के नेता ‘कॉन्स्टिट्यूशन क्लब’ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।










संबंधित समाचार