लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विपक्षी सांसदों का अंतिम दिन भी जोरदार हंगामा

संसद में गुरुवार को बजट सत्र के अंतिम दिन विपक्षी सांसदों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध किया जिसके बाद लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 April 2023, 11:56 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: संसद में गुरुवार को बजट सत्र के अंतिम दिन लोकसभा की कार्यवाही की गई। सत्र के अंतिम दिन भी विपक्षी सांसदों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर के जबरदस्त हंगामा किया जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

 

वहीं राज्यसभा की कार्यवाही भी आज दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

बता दें कि बजट सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक 'तिरंगा मार्च' निकाला।

इस 'तिरंगा मार्च' में कांग्रेस के अलावा द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक), समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) जैसे समान विचारधारा वाले विपक्षी दल और वाम दल के सांसद शामिल हुए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, तिरंगा मार्च के बाद सभी विपक्षी दलों के नेता ‘कॉन्स्टिट्यूशन क्लब’ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

Published : 
  • 6 April 2023, 11:56 AM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.