Lok Sabha Poll: ऋषिकेश में गरजे मोदी, कहा- अब आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के ऋषिकेश में पीएम मोदी ने गुरुवार को विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा कि कमजोर और अस्थिर सरकार के कारण भारत में आतंकवाद ने पैर पसार लिए थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ऋषिकेश में गरजे मोदी
ऋषिकेश में गरजे मोदी


ऋषिकेश: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। पीएम मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है। आज देश में ऐसी सरकार है, जिसने बीते 10 सालों में भारत को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत कर दिया है।

यह भी पढ़ें: मीसा भारती ने बीजेपी और पीएम मोदी पर किया बड़ा हमला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कमजोर और अस्थिर सरकार के नुकसान गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है। जब भारत में कमजोर और अस्थिर सरकारें थीं, तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसार लिए थे। कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई। आज पूरी सीमा पर आधुनिक सड़कें बन रही हैं। आधुनिक सुरंगें बन रही हैं।'

यह भी पढ़ें: पीलीभीत में पीएम मोदी की चुनावी जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार की बात करते हुए कहा, बीजेपी सरकार उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर तैयार कर रही है। इसके लिए हमारा फोकस है कि उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचना आसान होना चाहिए। इसलिए हम रोडवेस, रेलवेज और एयरवेज की सुविधाएं बढ़ाते जा रहे हैं। उत्तराखंड के सीमावर्ती गांवों को कांग्रेस अंतिम गांव कहती थी। बीजेपी उन्हें पहला गांव मानकर विकास कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा, कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नही बना पाई। आज पूरी सीमा पर आधुनिक सड़के और सुरंगें बन रही हैं। एक बार केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद मेरे मुंह से अचानक ही निकला था कि यह दशक उत्तराखंड का दशक है। सरकार उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही है।










संबंधित समाचार