Lok Sabha Election: उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत का शायराना अंदाज, दिनेश अग्रवाल के कांग्रेस छोड़ने पर कही ये बात

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड कांग्रेस की अनुशासन समिति ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश अग्रवाल को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरीश रावत
हरीश रावत


देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस की अनुशासन समिति ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। बता दें कि उन्होंने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी थे।

यह भी पढ़ें: यूसीसी पर खुलकर बोले हरीश रावत,जानिए क्या कहा 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिनेश अग्रवाल हरीश रावत के काफी करीबी माने जाते हैं। उन्‍होंने पहले विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम नित्यानंद स्वामी को हराया था। इसके बाद वह तीन बार के विधायक और हरीश रावत सरकार में वन मंत्री रहे थे। उनकी भाजपा मे जाने की अटकलें तेज हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: हरीश रावत का आया बड़ा बयान ,भाजपा के साथ जाने से नीतीश कुमार की छवि होगी खराब 

दिनेश अग्रवाल के पार्टी छोड़ने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कारण तलाशने होंगे कि सात बार विधायक का टिकट पाने, मेयर का टिकट पाने और मंत्री जैसा महत्वपूर्ण पद पाने वाले ने पार्टी का दामन क्यों छोड़ा।

हरीश रावत ने शायराना अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता।

दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने बताया कि दिनेश अग्रवाल और राजेश परमार लंबे समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे, जिसे पार्टी नेतृत्व ने गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। 

हरीश रावत ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी और बेटे वीरेंद्र रावत के समर्थन में अब हर दिन एक घंटे पदयात्रा करेंगे। पार्टी के घोषणापत्र, गारंटी और प्रत्याशी की ओर से पेश 72 सूत्री एजेंडे को लेकर जनता के बीच जाएंगे। इसकी शुरुआत उन्होंने ऋषिकेश-हरिद्वार से कर दी है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उत्तराखंड की लोकसभा सीटों में प्रचार के लिए जरूर आएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जल्द ही राज्य का दौरा करेंगे।










संबंधित समाचार