हिंदी
कांग्रेस ने अपनी महाराष्ट्र इकाई के सचिव नरेंद्र जिचकर को ‘अनुशासनहीनता’ को लेकर छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नागपुर: कांग्रेस ने अपनी महाराष्ट्र इकाई के सचिव नरेंद्र जिचकर को ‘अनुशासनहीनता’ को लेकर छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) की अनुशासन कार्रवाई समिति (डीएसी) ने पिछले साल अक्टूबर में यहां आयोजित एमपीसीसी की बैठक के दौरान पार्टी की नागपुर शहर इकाई के प्रमुख विकास ठाकरे के साथ जिचकर के विवाद के बाद यह निर्णय लिया।
घटना के दौरान दोनों खेमों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे, जिसके बाद जिचकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीएसी के अध्यक्ष पृथ्वीराज चव्हाण ने तीन जनवरी को लिखे एक पत्र में कहा कि समिति ने अनुशासनहीनता और दुर्व्यवहार को लेकर जिचकर को छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का फैसला किया है।
No related posts found.