

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 संसदीय सीटों के लिए जोरदार प्रचार अभियान शनिवार को समाप्त हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 जिलों की 13 संसदीय सीटों के लिए जोरदार प्रचार अभियान शनिवार शाम को समाप्त हो गया।
चौथे चरण में यूपी की शाहजहांपुर (अजा), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोइ (अजा), मिश्रिख (अजा), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अजा), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (अजा) पर मतदान होगा।
यूपी में चौथे चरण में जिन 13 सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें आठ सीटें सामान्य श्रेणी और पांच अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने बताया कि इन 13 सीटों पर 13 मई (सोमवार) को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।