

कर्नाटक में लोकसभा इलेक्शन के दौरान बुरी खबर आई है।मतदान से पहले और मतदान के दौरान यहां चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो सरकारी कर्चारियों की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कर्नाटक: कर्नाटक में चुनावी ड्यूटी पर तैनात दो सरकारी कर्मचारियों की कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 48 साल के गोविंदाप्पा सिद्दापुरा सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। बागलकोट जिले के मुधोल नगर में उनका निधन हो गया। इन कर्मचारियों में एक सरकारी स्कूल के हेड मास्टर के रूप में काम कर रहे थे, जबकि दूसरे कर्मचारी कृषि विभाग से जुड़े हुए।