Lok Sabha Election: रायबरेली से कौन कांग्रेसी लड़ेगा लोक सभा चुनाव?

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्य सभा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2024, 12:38 PM IST
google-preferred

जयपुर: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान से कांग्रेस की राज्य सभा प्रत्याशी के रूप में बुधवार को नामांकन दाखिल कर लिया है। इस मौके पर सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सोनिया गांधी इस समय उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से लोक सभा की सांसद हैं। राजस्थान से राज्य सभा के लिये पर्चा दाखिल करने के साथ यह साफ हो गया कि सोनिया गांधी अब राजस्थान से संसद के उच्च सदन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव के लिये कांग्रेस ने 4 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, देखिये सूची 

सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्य सभा जाने से यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि अब रायबरेली सीट से लोक सभा चुनाव में कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा। 

यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी पहुंचीं जयपुर , करेंगी राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन

इस बात के कयास भी जोर पकड़ रहे हैं कि कांग्रेस आगामी लोक सभा चुनाव में प्रियंका गांधी को रायबरेली सीट से सोनिया की जगह अपना प्रत्याशी बना सकती है। हालांकि अंतिम फैसला कांग्रेस लोक सभा चुनाव के लिये दौरान प्रत्याशियों के अंतिम चयन के वक्त लेगी।