Lok Sabha Election: पीएम मोदी की नवादा रैली पर लालू की बेटी मीसा भारती ने कसा बड़ा तंज,जानिए क्या कहा

बिहार के पटना में नरेंद्र मोदी के नवादा दौरे को लेकर लालू की बेटी मीसा भारती ने मोदी पर बड़ा हमला किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 April 2024, 1:58 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरम है। एक ओर जहां पीएम लगातार दौरे पर दौरे कर रहे हैं, दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू यादव की बेटी और पाटलिपुत्र से राजद की उम्मीदवार मीसा भारती ने पीएम मोदी पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी की विदाई तय है। 

यह भी पढ़ें: जानिये बिहार में लोकसभा चुनाव के लिये कब-कब होगी वोटिंग

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आज प्रधानमंत्री नवादा आए हैं, लेकिन उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। महंगाई पर कोई बात करने को नहीं है ना तो उनके पास बेरोजगारी पर बात करने को कुछ है। 

यह भी पढ़ें: जमुई में PM मोदी का RJD पर करारा प्रहार और CM नीतीश की प्रशंसा 

मीसा भारती ने आगे कहा कि इन लोगों को जनता देख चुकी है, समझ चुकी है। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है और बिना मुद्दे की बात करते हैं। वह जमुई में आए थे आने के बाद वहां भी परिवारवाद के लिए ही उन्होंने सभा की थी और आज भी वह नवादा आए हैं आज भी वह परिवारवाद के लिए ही सभा करेंगे। उन्होंने कहा कि  जनता सब देख रही है। 

चार दिनों में पीएम मोदी का दूसरा बिहार दौरा
जानकारी के अनुसार पिछले चार दिनों में पीएम मोदी का ये दूसरा बिहार दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी नवादा जिले में भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील करने आए हैं। नवादा बिहार की उन चार लोकसभा सीट में से एक है जहां पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को चुनाव होना है।

इसी के साथ पहले चरण में जमुई, औरंगाबाद और गया में भी मतदान होना है। मोदी ने बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रचार अभियान की शुरुआत गुरुवार को जमुई में एक चुनावी रैली को संबोधित कर की थी जो चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में उनकी पहली रैली थी।
 

Published : 
  • 7 April 2024, 1:58 PM IST