Lok Sabha Election: डिंपल यादव के चुनाव प्रचार के लिए मैनपुरी पहुँचे धर्मेंद्र यादव, बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है। मैनपुरी से डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में यहां नेताओं के आने का क्रम भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मैनपुरी पहुंचे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2024, 4:31 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है। मैनपुरी से डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में यहां नेताओं के आने का क्रम भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में मैनपुरी पहुंचे पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। 

मैनपुरी में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पीडीए से एनडीए घबराया हुआ है। 2024 में एनडीए की विदाई हो रही है। केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई और ईडी के नोटिस विरोधी दलों के नेताओं को भेजे जा रहे हैं। नोटिस का जवाब वोट के माध्यम से जनता केंद्र सरकार को देगी। पूर्व सांसद शुक्रवार को सपा कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धर्मेंद्र यादव ने कहा बीजेपी जिस तरह से धर्म पर राजनीति कर रही है उसपर चुनाव आयोग को कार्यवाही करनी चाहिए। साथ ही उन्होने कहा अगर सरकार ने युवाओ को रोजगार दिया होता तो मुफ्त राशन देने की जरुरत नही पड़ती। लोग रोज़गार माँग रहे है महंगाई कम करने की बात कर रहे उस पर बीजेपी ध्यान नहीं दे रही, प्रथम चरण में बीजेपी का सफ़ाया हो गया दूसरे चरण में वोट प्रतिशत बढ़ा है जिससे गठबंधन को बड़त मिलेगी।