

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने लोक सभा चुनाव लड़ने को लेकर बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भोजपुरी स्टार पवन सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली सूची में आसनसोल से पार्टी उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन उन्होंने अप्रत्याशित तौर तत्काल चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। बुधवार को पवन सिंह ने पलटी मारकर लोक सभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: पवन सिंह ने मोहब्बत के लिए दी कुर्बानी?
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पवन सिंह ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे। उन्होंने ये भी साफ किया कि वे भारतीय जनता पार्टी से ही चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: पवन सिंह का गाना ‘लाल घाघरा’ रिलीज
पवन सिंह ने कहा कि वे अपनी मां से किये गये वादे को पूरा करने के लिये लोक सभा चुनाव लड़ेंगे।