

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपनी “मोहब्बत” के लिये आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें आसनसोल सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नाम भी शामिल था। लेकिन पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।
जानकारी के मुताबिक पवन सिंह ने अपनी "मोहब्बत" के लिये चुनाव लड़ने से मना किया।
अब चर्चा ये हो रही है कि पवन सिंह ने भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के लिए यह कुर्बानी दी है।
कहा जा रहा है कि अब भाजपा अक्षरा सिंह को आसनसोल सीट से चुनावी मैदान में उतारेगी।
बता दें कि सिनेमा जगत में पवन सिंह और अक्षरा सिंह के इश्क की चर्चा एक दौर में जोरों पर थी। हालांकि दोनों पहले भी ऐसे रिश्तों को लेकर खंडन कर चुके हैं।