Lok Sabha Election: AAP ने घोसी सीट से सपा प्रत्याशी को दिया समर्थन

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजीव राय का सपोर्ट किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 April 2024, 5:38 PM IST
google-preferred

घोसी: आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में घोसी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय को समर्थन दिया।

यह भी पढ़ें: कभी योगी आदित्यनाथ के करीबी रहे सुनील सिंह आखिर क्यों हुए सपा में शामिल? 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने कहा कि सपा प्रत्याशी राजीव राय की छवि बेदाग है। यह क्षेत्र के लिए और हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस चुनाव में हम उनके साथ रहेंगे और उन्हें जिताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। 

विक्रमजीत सिंह ने कहा कि स्वर्गीय कल्पनाथ राय जी के बाद घोसी को ऐसा नेतृत्वकर्ता नहीं मिला जो क्षेत्र के विकास के लिए उन्हीं की तरह सक्रिय हो। राजीव जी 2014 से क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। 

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। झूठे आरोप लगाकर राजनेताओं को फंसाने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य विकास कार्य उसकी प्राथमिकता में नहीं है।

उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद हमारी प्राथमिकता क्षेत्र के किसानों और बुनकरों की समस्याएं  पर रहेंगी।

Published : 
  • 19 April 2024, 5:38 PM IST

Advertisement
Advertisement