सपा ने फूलपुर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, संतकबीरनगर, सलेमपुर, जौनपुर और मछलीशहर में लोकसभा प्रत्याशियों का किया ऐलान

समाजवादी पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। इस सूची में सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2024, 1:36 PM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। इस सूची में सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये प्रत्याशियों की सूची

लोकसभा सीट और उम्मीदवार 
1)    फूलपुर (51): अमरनाथ मौर्य
2)    श्रावस्ती (58): राम शिरोमणि वर्मा
3)    डुमरियागंज (60): भीष्म शंकर "कुशल" तिवारी
4)    संतकबीरनगर (62): लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद
5)    सलेमपुर (71): रमाशंकर राजभर
6)    जौनपुर (73): बाबू सिंह कुशवाहा
7)    मछलीशहर (74): प्रिया सरोज