Budget Session: हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज छठा दिन है। होली के बाद संसद की पहली कार्यवाही भी हंगामे के साथ शुरू हुई। जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2020, 11:39 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः होली के बाद संसद की पहली कार्यवाही भी हंगामे के साथ शुरू हुई। राज्यसभा और लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने हंगामा किया। हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही बुधवार के लिए स्थगित 

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने अपने सात सांसदों के निलंबन का मुद्दा उठाया। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि लोकसभा में आज दिल्ली हिंसा पर चर्चा होगी। गृह मंत्री अमित शाह आज बयान भी देंगे।