Lok Sabha: अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद, बाबू सिंह और धर्मेन्द्र यादव को सौंपी ये नई जिम्मेदारी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में सपा संसदीय दल के नेता अखिलेश यादव ने पार्टी के तीन सांसदों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को अपने तीन सांसदों को लोकसभा में बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का ऐलान किया है। सपा प्रमुख और लोकसभा में संसदीय दल के नेता अखिलेश यादव की मंजूरी के बाद तीन लोकसभा सांसदों ने सदन के लिये नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें |
Twitter Trending: मुरादाबाद मामले के बाद अखिलेश यादव को NSG सुरक्षा वापस देने की मांग ने पकड़ा जोर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फैजाबाद सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद को लोकसभा में अधिष्ठाता मंडल का सदस्य का नियुक्त किया है।
सपा प्रमुख ने इसके साथ ही बाबू सिंह कुशवाहा को लोकसभा में समाजवादी पार्टी का उपनेता और आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव को लोकसभा में मुख्य सचेतक नामित किया है।