Lok Sabha: अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद, बाबू सिंह और धर्मेन्द्र यादव को सौंपी ये नई जिम्मेदारी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में सपा संसदीय दल के नेता अखिलेश यादव ने पार्टी के तीन सांसदों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 July 2024, 4:47 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को अपने तीन सांसदों को लोकसभा में बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का ऐलान किया है। सपा प्रमुख और लोकसभा में संसदीय दल के नेता अखिलेश यादव की मंजूरी के बाद तीन लोकसभा सांसदों ने सदन के लिये नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फैजाबाद सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद को लोकसभा में अधिष्ठाता मंडल का सदस्य का नियुक्त किया है।

सपा प्रमुख ने इसके साथ ही बाबू सिंह कुशवाहा को लोकसभा में समाजवादी पार्टी का उपनेता और आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव को लोकसभा में मुख्य सचेतक नामित किया है। 

Published : 
  • 30 July 2024, 4:47 PM IST