Deoria Lok Sabaha Poll: देवरिया में अखिलेश यादव का BJP पर बड़ा हमला, जानिये क्या कहा

उत्तर प्रदेश के देवरिया में शनिवार को अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 May 2024, 6:07 PM IST
google-preferred

देवरिया: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आचार्य नरेंद्र देव इण्टर कॉलेज पथरदेवा में आयोजित सभा में अखिलेश यादव ने कहा कि सपा कभी भी अग्निवीर योजना को स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार यदि तीसरी बार बनती है तो ये खाकी को भी तीन साल के लिए कर देगी ।

अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने 10 साल के कार्यकाल में सिर्फ उद्योगपतियों का 25 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया। हमनें डायल 100 शुरू किया था जिसको भाजपा ने 112 बना दिया।  उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपना रेट बढ़ा दिया। फोन मिलाओगे तो पुलिस दोनों पक्षों से पैसा वसूलती है। 

उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के दोनों इंजन आपस में टकरा रहे है। किसानों के खाद की बोरी की चोरी पारले जी बिस्कुट से सीखें है।

पेपर लीक के मामले के बारे में पूछने पर अखिलेश ने बताया कि सरकार को नौकरी न देना पड़े इस वजह से पेपर लीक कराती है।

उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी से घबराई हुई है. जिस वजह से हमे जनता का समर्थन मिल रहा है। जिससे मतदाता सपा के पक्ष में और तेजी से मतदान कर रहे है।  

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा संविधान के पीछे पड़ी है।  भाजपा बताए कि सरकार ने अब तक कितनी नियुक्तियां की हैं। उसमें कितने दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग के लोग बताए ।

Published :