लंदन के डॉक्टर की जुबानी सुनिये कोरोना वायरस से बचाव के उपाय: How to Protect from Coronavirus (COVID-19)

पूरी दुनिया एक तरफ जहां कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही है, वहीं तरह-तरह के उपाय सुन लोग कन्फ्यूज हो जा रहे हैं कि कौन से उपाय अमल में लायें जायें और कौन से नहीं। इसका समाधान डाइनामाइट न्यूज़ ने ढूंढ़ निकाला है। पूरी खबर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 April 2020, 12:14 PM IST
google-preferred

लंदन/नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज़ ने अपने दर्शकों के लिए विशेष तौर पर लंदन के जाने-माने आर्थोपैडिक सर्जन और भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित डा. शिव भगवान टिबड़ेवाल से बातचीत की है। वह कौन सा सरल उपाय हैं जिनको अमल में लाकर भारतवासी कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी के चपेट में आने से बच सकते हैं। इसका जवाब डा. टिबड़ेवाल ने डेढ़ मिनट के अपने वीडियो में दिया है। (देखें वीडियो)

डा. टिबड़ेवाल के मुताबिक भारत की तरह ही यूके में भी पूरी तरह से लॉकडाउन लगा हुआ है। वैज्ञानिक अनुसंधान के सारे आंकड़े इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि यह लॉकडाउन काफी फायदेमंद होगा। इसके आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभाव को हम सभी को मिलकर सहना होगा अन्यथा इसके दूसरे पहलू और ज्यादा खतरनाक हैं। 

डा. टिबड़ेवाल के मुताबिक कोरोना वायरस से बचाव का एक मात्र मूलमंत्र है: “घर पर रहें, सुरक्षित रहें”

इसके अलावा उन्होंने तीन और बातें कहीं हैं: 

1. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

2. किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस है या नहीं विश्वसनीय जांच अति आवश्यक है।

3. आज की तारीख में कोरोना वायरस की सही इलाज नहीं निकला है, दुनिया भर में दिन-रात इस विषय पर अनुसंधान चल रहा है।

No related posts found.