Opinion on Coronavirus: लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन हुआ तो कोरोना वायरस नाम का रावण अस्तित्व डाल देगा संकट में
21वीं सदी में आज तक का सबसे बड़ा, अदृश्य, छुपा हुआ भयावह मानव जाति का भक्षक “कोरोना वाइरस” विश्व स्वास्थ्य संगठन, वैश्विक महाशक्तियों और विज्ञान को “अंगूठा दिखा” रहा है। इस सुक्ष्म जानलेवा राक्षस ने राष्ट्राध्यक्षों, राजकुमारों, राजनेताओं, सिने तारिकाओं एवं अनेकों बड़ी-बड़ी हस्तियों को अपने आगोश में लेकर पस्त कर दिया है। क्या राजा क्या रंक, सभी त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं।