कई संस्‍थानों में नौकरी का सुनहरा मौका, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

डीएन ब्यूरो

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। तीन अलग अलग संस्‍थानों में विभिन्‍न पदों के लिए वैंकैसी निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले अप्लाई करे। पदों की संख्‍या, आवेदन की आखिरी तारीख और अन्‍य जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह विशेष रिपोर्ट।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका। तीन अलग अलग संस्‍थानों में विभिन्‍न पदों के लिए वैंकैसी निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले अप्लाई करे। पदों की संख्‍या, आवेदन की आखिरी तारीख और अन्‍य जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह विशेष रिपोर्ट।

1. NIMR दिल्‍ली में 44 तकनीकी असिस्‍टेंट और अन्‍य

आईसीएमआर-नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ मलेरिया, दिल्‍ली (NIMR) के लिए 44 तकनीकी पदों पर इच्‍छुक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 19 अप्रैल 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। 

महत्‍वपूर्ण जानकारियां

अधिसूचना संख्या : Admn/NIMR/Technical Recruitment/841/2019

आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख :19 अप्रैल 2019

खाली पदों की विस्‍तृत जानकारी और आयु सीमा

टेक्निकल असिस्टेंट : 14 पद : 30 वर्ष

टेक्निशियन : I-26 पद : 28 वर्ष

लेबोरेट्री अटेंडेंट : 04 पद : 18-25 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता संबंधी मानदंड

टेक्निकल असिस्टेंट : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जीवन विज्ञान में स्नातक की डिग्री।

टेक्निशियन : I- विज्ञान में 12 वीं पास।

लेबोरेट्री अटेंडेंट :  मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास।

कैसे करें आवेदन 

योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन डायरेक्टर, आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मलेरिया रिसर्च-सेक्टर 8, द्वारका, नई दिल्ली 110077 के पते पर 19 अप्रैल 2019 तक भेज सकते हैं।

अधिक जानकाारी के लिए इस वेबसाइट पर जाएं। 
nimr.org.in

2. डॉ.  भुबनेश्‍वर बोरूह कैंसर इंस्टीट्यूट (BBCI) में क्लिनिकल असिस्टेंट के सात पदों पर भर्ती


BBCI ने क्लिनिकल असिस्टेंट के सात रिक्‍त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 5 अप्रैल 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

महत्‍वपूर्ण जानकारियां 

अधिसूचना संख्‍या : BBCI/Misc-27/RPP-IV/Adv./882/2019

यह भी पढ़ें | BELTRON भर्ती 2019: ऑफिस असिस्टेंट, रिसेप्शनिस्ट समेत कई पदों पर निकली हैं भर्तियां, 14 फरवरी तक करें आवेदन

महत्वपूर्ण तिथि:

आवेदन की अंतिम तिथि- 5 अप्रैल 2019

कुल पद : 7

पदनाम : क्लिनिकल असिस्टेंट (क्लिनिकल सेक्रेटेरिअल स्टाफ)

शैक्षणिक योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्‍वविद्यालय से किसी भी विषय में स्‍नातक के साथ एक वर्ष का कंप्‍यूटर डिप्लोमा और एक साल का अनुभव होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन

आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 5 अप्रैल 2019 तक डायरेक्टर, डॉ. बी. बोरूह कैंसर इंस्टीट्यूट, गुवाहाटी, असम, 781016 पर पहुंच जाना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

www.bbcionline.org

3. पंजाब एग्रीकल्‍चर विश्‍वविद्यालय में जेई, स्‍टेनों सहित कई रिक्‍त पदों की अधिसूचना जारी

पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने जेई, स्टेनो, क्लर्क एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। आवेदन निर्धारित प्रारूप के तहत 2 अप्रैल 2019 तक संबंधित संस्‍थान तक पहुंच जाने चाहिए। 

महत्‍वपूर्ण जानकारियां 

अधिसूचना विवरण : विज्ञापन संख्या- 02/2019

आवेदन पहुंचने की अंतिम तारीख : 2 अप्रैल 2019

खाली पदों का विसतृत विवरण

असिस्टेंट प्रोफेसर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) : एक

असिस्टेंट प्लांट पैथोलोजिस्ट : एक

असिस्टेंट फ़ूड टेक्नोलॉजिस्ट : एक

जूनियर इंजीनियर (सिविल) : एक

नेटवर्क-कम-प्रोग्रामिंग असिस्टेंट : दो

फार्म मैनेजर (आउटस्टेशन) : दो

प्रोग्राम असिस्टेंट (कंप्यूटर) : एक

यह भी पढ़ें | इन विभागों में नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

स्टेनो टाइपिस्ट : एक

क्लर्क (लुधियाना/आउटस्टेशन) : 27

एग्रीकल्चर सब-इंस्पेक्टर (इकनोमिक डाटा कलेक्शन) : एक

स्टेनोग्राफर (ग्रेड-III) : एक

ट्रेक्टर ड्राइवर्स : एक

जीप/कार ड्राईवर : एक

ट्रेक्टर, केवीकेएस : एक

केवीकेएस में ड्राईवर : दो

हॉस्टल ब्वाय : एक

कुक कम चौकीदार : एक

बेल्डर : एक

मेसेंजर : एक

माली : एक

ग्राउंड मार्कर : एक

शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट प्रोफेसर (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में बीटेक/बीई/एमटेक।

आयु सीमा : 18 से 37 वर्ष 

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
www.irel.co.in

आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
www.jobapply.in










संबंधित समाचार