Uttar Pradesh: ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी ठीक कर रहे लाइनमैन करंट लगने से झुलसा, हालत गंभीर

ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी को ठीक कर रहे लाइनमैन करंट लगने से झुलस गया है। जख्मी आरोपी को अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 October 2019, 12:40 PM IST
google-preferred

अमेठीः थाना क्षेत्र जामों के पावर हाउस में लाइनमैन के पद पर कार्यरत संतोष कुमार उर्फ मंडेला जो ग्राम धाराधरी दुबे का पुरवा के निवासी है। वह वैदापुर मे ट्रांसफार्मर में आई गड़बड़ी को  ठीक कर रहा था, तभी शटडाउन लिया गया था, लेकिन अचानक करंट आने के कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया।

यह भी पढ़ें: हमले में गम्भीर रूप से घायल पुलिसकर्मी ने तोड़ा दम, पुलिस विभाग में मातम का माहौल

झुलसने के बाद उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। इसके बाद अब सवाल ये उठाए जाए जा रहे हैं कि इसमें विभाग की कैसी लापरवाही हुई है। शट डाउन के बावजूद विद्युत करंट कैसे लाइन में पहुंचा यह जांच का विषय है। संतोष को अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। 

यह भी पढ़ेंः न्याय न मिलने पर पानी की टंकी पर चढ़े 6 लोग, आत्महत्या की दी धमकी

जानकारी के मुताबिक शट डाउन होने के बाद भी विद्युत केंद्र जामों पर कार्यरत आपरेटर ने  भूल बस लाइन को जोड़ दिया जिसके कारण लाइनमैन को विद्युत करंट लगा। और वह गंभीर रूप से झुलस गए।