Uttar Pradesh: ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी ठीक कर रहे लाइनमैन करंट लगने से झुलसा, हालत गंभीर

डीएन ब्यूरो

ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी को ठीक कर रहे लाइनमैन करंट लगने से झुलस गया है। जख्मी आरोपी को अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


अमेठीः थाना क्षेत्र जामों के पावर हाउस में लाइनमैन के पद पर कार्यरत संतोष कुमार उर्फ मंडेला जो ग्राम धाराधरी दुबे का पुरवा के निवासी है। वह वैदापुर मे ट्रांसफार्मर में आई गड़बड़ी को  ठीक कर रहा था, तभी शटडाउन लिया गया था, लेकिन अचानक करंट आने के कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया।

यह भी पढ़ें: हमले में गम्भीर रूप से घायल पुलिसकर्मी ने तोड़ा दम, पुलिस विभाग में मातम का माहौल

यह भी पढ़ें | Varun Gandhi: क्या वरुण गांधी के लिए अमेठी में तैयार हो रही सियासी पिच? जानिए राजनीतिक विश्लेषक की राय

झुलसने के बाद उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। इसके बाद अब सवाल ये उठाए जाए जा रहे हैं कि इसमें विभाग की कैसी लापरवाही हुई है। शट डाउन के बावजूद विद्युत करंट कैसे लाइन में पहुंचा यह जांच का विषय है। संतोष को अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। 

यह भी पढ़ेंः न्याय न मिलने पर पानी की टंकी पर चढ़े 6 लोग, आत्महत्या की दी धमकी

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: यूपी में देह व्यापार का धंधा उफान पर, अमेठी में कई गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक शट डाउन होने के बाद भी विद्युत केंद्र जामों पर कार्यरत आपरेटर ने  भूल बस लाइन को जोड़ दिया जिसके कारण लाइनमैन को विद्युत करंट लगा। और वह गंभीर रूप से झुलस गए।










संबंधित समाचार