भूसे की तरह ट्रक में भरा हुआ था गोवंश, पटहेरवा पुलिस ने किया पर्दाफाश

पटहेरवा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गोवंशों से लदा एक ट्रक राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर दबोच लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…

Updated : 3 February 2019, 6:45 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में चल रहे अवैध कारोबार के रूप में अपराध व अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण अभियान में पटहेरवा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गोवंशों से लदा एक ट्रक राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर दबोच लिया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सीमा से तस्करी कर लाई गई लाखों की काली मिर्च सहित तस्कर गिरफ्तार

गस्त से थाने वापस आ रहे पुलिस टीम को राष्ट्रीय राज मार्ग 28 फाजिलनगर के पास ट्रक नंबर UP 53 BC 4189 आते दिखाई दिया। पुलिस को शंका हुई तो उन्होंने ट्रक को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देख ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बड़ा दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने साहस दिखाते हुए घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया। पकड़े जाने के बाद ट्रक की तलाशी की गयी। ट्रक के तलाशी में 22 राशि के गो वंश पशु भूसे की तरह ट्रक में भरे हुए पाये गये। 

यह भी पढ़ें: नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर, डीआईओएस ने किया निरीक्षण

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक आजमगढ़ जिले का रहने वाला धर्मदेव पुत्र पूर्णवासी है। एक गोरखपुर जिले का निवासी लियाकत पुत्र भिखारी व रसूल पुत्र अकबर शामिल हैं। गिरफ्तार हुए आरोपियों के पास से एक अदद 12 बोर का देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और कार्यवाही में जुट गई है।
 

Published : 
  • 3 February 2019, 6:45 PM IST

Related News

No related posts found.