Crime in UP: बुलंदशहर में गला रेतकर हत्या करने और सबूत मिटाने के दोषी दंपत्ति समेत तीन को उम्रकैद

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की एक अदालत ने हत्या करने और सबूत मिटाने के दोषी दंपत्ति समेत तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्युज़ पर

Updated : 10 May 2022, 5:46 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की एक अदालत ने हत्या करने और सबूत मिटाने के दोषी दंपत्ति समेत तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनायी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि वर्ष 2010 में सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में खुर्जा के मोहल्ला सराय अल्लौ निवासी आसिफ की गला रेत कर हत्या कर दी गई और उसके शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया था।

कंदराबाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई और पुलिस ने आशिफ की हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोप में मोहल्ला अंसारियान सिकंदराबाद के शाहिद उसकी पत्नी शमा और शाहिद के भाई दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।  (यूनिवार्ता) 

Published : 
  • 10 May 2022, 5:46 PM IST